विधानसभा सत्र में पहुँची विधायक तंज़ीन फात्मा,सभी दिग्गजों ने की मुलाक़ात।

रामपुर(मुजाहिद खान): कोविड-19 महामारी प्रकोप से राहत मिलने के बाद शुरू हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के सम्बोधन से पहले सपा विधायकों ने जमकर हंगामा काटा।विधानसभा के बाहर भी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने कृषि बिलों का विरोध करते हुए किसानों के समर्थन के साथ योगी सरकार और आज़म खान और उनके परिवार पर दर्ज मुकदमो व जेल में बन्द होने पर जमकर हंगामे के साथ प्रदर्शन किया।यही हाल सदन के अंदर भी रहा और सपा विधायको ने हाथों में तख्तियां लिए सदन का बहिष्कार करते हुए जमकर विरोध जताया और सरकार व उसकी नीतियों को लेकर सदन में जमकर नारेबाज़ी की।हालाँकि कोविड-19 महामारी प्रकोप से निकलकर लम्बे समय के बाद हुए विधानसभा सत्र में 34 मुकदमो में जमानत मिलने के बाद 10 महीने सीतापुर जेल में रही सपा सांसद आज़म खान की पत्नी रामपुर शहर विधायक डॉ तंज़ीन फात्मा भी सत्र में पहुँची जहां सपा विधायकों के अलावा सभी दिग्गजों ने भी मुलाकात कर हालचाल जाना उनमें प्रसपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी शामिल रहे।इस दौरान बिलारी से विधायक फहीम इरफान भी तंज़ीन फातिमा के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here