200 किसानो की शहादत पर बादशाह ख़ामोश,वैसे बहुत बोलता है बादशाह:आचार्य प्रमोद कृष्णम

महात्मा गाँधी के हत्यारे बांटेंगे भारत में देशभक्ति का प्रमाण पत्र:नूरबानो

लाहौर को मिटाने वाले लाहौर में पहुँच गए दावत खाने।

रामपुर(मुजाहिद खान): कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किसान महापंचायत चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर में आयोजित हुई।जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने किसान महापंचायत को सम्बोधित किया।इस दौरन बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अंग्रेजो ने देश में पिछले एक हज़ार साल से आपसी मोहब्बत,भाईचारा और गंगा जमुना तहज़ीब को खत्म करने की कोशिश की,लेकिन वह काम भाजपा ने कर दिया।बादशाह किसी की नहीं सुनता कान मे रूई की डाट लगा रखी है और बादशाह बोलते बहुत हैं काम बिल्कुल नहीं करते।बादशाह ने किसानो का गल्ला लूटने के लिए किसान विरोधी बिल ले आए और अम्बानी,अडानी के लिए खज़ाना खोल दिया।किसान कहता है बिल वापस लो सरकार मना कर देती है।200 किसानो कि शहादत पर बादशाह खामोश है और वैसे बादशाह बहुत बोलता है।पंडित नेहरू ने कहा था जिस देश का किसान खुशहाल नहीं होगा वह देश तरक्की नहीं कर सकता।अब देश मे इंकलाब के नारे की ज़रूरत है।भाजपा के नेताओ से ज़रा पूछो बेरोजगारी क्यों नहीं मिटाते तो बोलते हैं मोदी-मोदी,बादशाह ने कहा था देश नहीं बिकने दूंगा लेकिन अब पूछो रेल,हवाई जहाज़,सरकारी कंपनिया क्यों बेच रहे हैं।सरकार से पहले कहते थे लाहौर में हिन्दुस्तान का झण्डा फहरायेंगे लेकिन झण्डा फहराना भूल गए और बिरयानी खा आए।देश की आज़ादी मे मुसलमानो का बहुत बड़ा योगदान है जब अशफाकउल्ला खान को फांसी दी गई तो उन्होने आख़री ख़्वाहिश में सिर्फ वतन की मिट्टी मांगी,यह थे सच्चे देशभक्त।
पूर्व सांसद नूरबानो ने कहा किसानो को देशद्रोही कौन बोल रहा है सरकार से सवाल कर लो,गलत नीतियों का विरोध करो तो देशद्रोही आखिर सरकार को क्या चाहिए देश भक्ति का प्रमाण पत्र कौन लोग बाँट रहे हैं।यह देखने वाली बात है,महात्मा गाँधी के हत्यारे बांटेंगे भारत में देशभक्ति का प्रमाण पत्र।शर्म आनी चाहिए भाजपा नेताओ को किसानो की आवाज़ सुनकर उनकी समस्या का हल करे।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बब्लू ने कहा भाजपा सरकार अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकती।देश की जनता को लूटकर हम दो हमारे दो कि जेबे भरी जा रही है।
इस मौके पर मामून शाह खां,चौधरी शमीम अय्यूब,नोमान खान,हाजी जराकत,वकील अहमद,सतनाम सिंह,जाहिद चौधरी,मुश्ताक अली,इदरीस हुसैन,अकरम सुलतान,नामे अली,मोहम्मद अहमद,जाहिद प्रधान,शमीम अहमद,नूरहसन प्रधान,डॉक्टर शौकीन,अकरम अली,अमजद अली,इरफान अली,शकील मंसूरी,इकबाल नेता,बिलाल खान,इकबाल प्रधान,रईस अहमद,शराफत अली, वसीम अंसारी,नूरआलम,डॉक्टर असगर,वासिक अली,नाज़िम अली,मुजाहिद सेठ,मणि कपूर, आमिर कुरैशी,बेचा भाई,माज़ खां,सलीम अहमद,महरबान अली,ताबिश खां,वजाहत तुर्की आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here