पेड़ से लटका मिला युवक का शव,हत्या या आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी।
तीन दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर 4 लोगो से हुआ था विवाद,परिजनों का आरोप।
रामपुर(मुजाहिद खान): थाना शाहबाद इलाके में युवक का शव खेत मे लटका हुआ मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना शाहबाद के गांव नवाबपुरा में गांव का ही ग्रामीण शौच के लिए जा रहा था।इस दौरान गेंहू के खेत में पेड़ पर शव फंदे से लटका हुआ मिला।जिससे हड़कम्प मच गया और ग्रामीण जमा हो गए।जिसकी शिनाख्त गॉव निवासी कृष्णपाल के रूप में हुई।सूचना पर परिजन भी मौक़े पर पहुंच गए और बताया कि कृष्णपाल उम्र 35 वर्ष का विवाद लेनदेन को लेकर गांव के ही चार लोगों से तीन दिन पूर्व हुआ था जिसका का शव मिला है।पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।परिजनों का कहना है कि तीन दिन पूर्व मर्तक का गांव के ही चार लोगों से अपने उधार के पांच हज़ार रुपए लेने गया था।उधार के रुपए लेने को लेकर विवाद हो गया था।बाद में दंपति कोतवाली आए और चारो के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को लिए तहरीर दी थी।इसके बाद कल रात से ही कृष्णपाल गायब था।
सीओ शाहबाद श्रीकांत प्रजापति का कहना है पुलिस अब तफ्तीश में जुट गई है की ये हत्या है या आत्महत्या।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।तीन दिन पहले विवाद की बात सामने आई थी।पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


























































