शाहाबाद रामपुर तयशुदा समय के अनुसार भारतीय किसान यूनियन अंबावता के किसान संगठन के साथ किसान व कार्यकर्ता निरीक्षण भवन शाहाबाद में एकत्रित हुए व यूपीपीसीएल ऊर्जा मंत्री का पुतला बनाया और इससे मार्च करते हुए ढकिया चौराहे पर पहुंचे वहां पुतले को जलाया गया और नारेबाजी की गई एसडीएम उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया गया l

ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को निधि समस्याओं के समक्ष दिया गया रामपुरा बिजली घर के शिलान्यास ना होने पर वह निजी नलकूपों पर E मीटर लगाकर विभाग द्वारा किसानों के शोषण करने के संबंध में शाहबाद के क्षेत्र ग्राम खरसोल, रामपुरा में बिजली घर प्रस्तावित है जिसमें रामपुरा का शिलान्यास लंबित है जबकि खरसोद पर 90% कार्य हो चुका है रामपुरा बिजलीघर ना बनने से क्षेत्र की लगभग 80000 आबादी प्रभावित होगी निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य होगा l

निजी नलकूप व मीटर लगा कर ठगी की जा रही है पहले किसानों का फिक्स चार्ज बिल ₹100 हुआ करता था आज महीने में 10,000 से ₹12000 बिल आ रहा है आपकी सरकार वन निगम ने किसानों को कृषि हेतु सस्ती बिजली देने के लिए ₹2 यूनिट की सीमा रखी जबकि रामपुर जनपद के किसानों से 6 से ₹7 यूनिट वसूले जा रहे हैं किसानों पर 8 माह का बिल ₹132000 तक बन रहा है जिससे किसान आत्महत्या करने को मजबूर है जल्द समाधान कराएं किसान आत्महत्या करने पर व आंदोलन करने पर मजबूर होगा

यह कि विभाग द्वारा सौभाग्य जनरल संयोजन पर लगाए गए इन मीटरों में ठगी का खेल चल रहा है 4 माह में 20 मिनट होते हैं तो उसे आईडीएफ आरडीएफ दिखाकर 14000 से ₹20000 का बिल बनाया जाता है और मीटर कंपनियां अवैध वसूली लेकर उसे सही करा देते हैं और किसान की समस्या अगले माह की त्यों बनी रहती है महोदय जांच कराकर कार्रवाई कराई जाए बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी यह सब आपस में मिले हुए हैं और किसानों का शोषण करने पर उतारू है यह शौषण बंद नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अंबा 1 मार्च से रामपुर सिरौली मार्ग पर बेमियादी धरने पर बैठेगी

इस मोके पर ब्लॉक अध्यक्ष मौर्य वरिष्ठ कार्यकर्ता झंडू सिंह यादव जी सौदान सिंह अवतार पाल चरण सिंह पप्पू सिंह राम सिंह कृपाल सिंह बरखा बजरंग सिंह आसिफ कुरेशी मंडल सचिव हाजी मोहम्मद रफीक कृपाल सिंह यादव जी गुलाम रसूल राम सिंह जी जिला संगठन मंत्री आदि किसान मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here