इश्क़ के चलते आशिक़ से कराई पति की हत्या,पत्नी सहित 03 गिरफ्तार।
शातिराना तरीक़े से हत्या को एक्सीडेंट बताई गई घटना का पुलिस ने किया खुलासा।
रामपुर(मुजाहिद खान): ओमप्रकाश पुत्र काशीराम निवासी ग्राम सैंजना थाना मीरगंज जनपद बरेली की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।इस सम्बन्ध में मृतक के भाई सोमप्रकाश की तहरीर के आधार पर थाना मिलक पर मु0अ0सं0-58/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।
ओमप्रकाश निवासी मीरगंज बरेली जोकि मिलक में पत्नी के साथ रहता था और रठौंडा रोड पर मेडिकल स्टोर चलाता था जिसको 11 फरवरी की शाम में दुकान बंद कर घर जाते में रास्ते में गम्भीर घायल पाया गया था।जिसकी बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी और गोली लगने की रिपोर्ट आई थी।
पुलिस टीम द्वारा जांच में उक्त अभियोग में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों रवि गंगवार पुत्र शान्ति स्वरूप निवासी ग्राम बल्लिया,गणेश मौर्या पुत्र सेवाराम मौर्या निवासी ग्राम फरीदपुरा रामचरन दोनो थाना फतेह गंज पश्चिमी,कंचनलता गंगवार पत्नी ओमप्रकाश निवासी ग्राम सैंजना थाना मीरगंज,बरेली,हाल पता-मौ0 वशीरनगर मण्डी समिति के सामने थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली को बिलासपुर रोड सींगरा मोड़ से गिरफ्तार किया और निशानदेही पर तमंचा 315 बोर,खोखा कारतूस,मोबाइल एवं मोटर साईकिल तथा अभियुक्त गणेश मौर्य के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस बरामद किए।
साथ ही पूछताछ में बताया कि कंचनलता से इश्क़ का क़ुबूल किया और इसका पता कंचनलता के पति मृतक ओमप्रकाश को लग गया था।जिससे दोनों में कहासुनी और कलेश रहने लगा था।फिर रास्ते से हटाने की योजना बनायी साथी गणेश मौर्या के साथ उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और दोनों मौके से फरार हो गये थे।जिनके विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है
वहीं एडिशनल एसपी डॉक्टर संसार सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश जोकि मिलक में अपनी पत्नी के साथ रहते थे और राठोडे में मेडिकल स्टोर चलाते थे।जोकि 11 तारीख की शाम को घायल अवस्था में मिले थे और इलाज के लिए बरेली भर्ती करा दिया था।जबकि इनकी पत्नी द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी।इसी दौरान निजी अस्पताल में सीटी स्कैन कराया गया तो इनके सर में गोली लगने की बात पर चली।इसके बाद 14 फरवरी को ओमप्रकाश के बड़े भाई सोम प्रकाश द्वारा थाना मिलक में अज्ञात के खिलाफ कत्ल की एफआईआर दर्ज कराई गई।जिसमें जांच के दौरान यह बात सामने आई कि की पत्नी कंचन की रवि नाम के नवयुवक से अवैध संबंध थे इस पर रवि और उसकी पत्नी ने ओमप्रकाश को मारने की योजना बनाई और अपने साथी गणेश के साथ 11 फरवरी शाम को ओमप्रकाश की हत्या कर दी और घटना को एक्सीडेंट का रूप दे दिया।रवि गणेश और उसकी पत्नी कंचन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।और आला ए क़त्ल भी बरामद कर लिया है।क़त्ल में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और इन्होंने शातिराना तरीके से नई सिम इशू कर आई थी और सिर्फ मृतक ओमप्रकाश से ही से बात की थी। वह सिम और मोबाइल सेट भी बरामद कर लिया गया है।


























































