भारतीय बेरोजगार मोर्चा ने डिग्रियां जलाकर किया विरोध
शाहबाद रामपुर 17 मई 2021 को भारतीय बेरोजगार मोर्चा के माध्यम से बढ़ती बेरोजगारी एवं अन्य बिंदुओं पर सरकार के विरोध में व्यापी प्रतीकात्मक डिग्री जलाओ आंदोलन देश के युवा बेरोजगारों ने सफल कर सरकार के खिलाफ जताया विरोधl
केंद्र सरकार की असफलता को लेकर भारतीय बेरोजगार मोर्चा बेरोजगारों के समर्थन में आकर सरकार के विरोध में डिग्री जलाओ अभियान को अमल में लाई l कोरोना महामारी की वजह से देशभर में चिंताजनक स्थिति पैदा हुई है लेकिन लॉक डाउन की वजह से पिछले साल से अब तक 13 करोड़ से अधिक नौकरियां चली गई एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार हर दिन 38 बेरोजगार आत्महत्या करते हैं इस बेरोजगारी पर कोई पार्टी या कोई नेता यह कोई संगठन आवाज नहीं उठा रहा है जिसको लेकर भारतीय बेरोजगार मोर्चा ने इस बात की गंभीरता से अध्ययन करते हुए बढ़ती बेरोजगारी और केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के रूप में किया l
इस प्रकार अनेकों बार जैसे 8 मई को राष्ट्रव्यापी काली पट्टी निषेध आंदोलन के रूप में किया व 12 मई को देशव्यापी ईवीएम की प्रतिमा जलाकर आंदोलन कर विरोध जताया और इसी प्रकार 17 मई यानी सोमवार को डिग्रियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया भारतीय बेरोजगार मोर्चा की मांग है कि जिस नौकरी पर सरकार ने पाबंदियां दिया लगाई हैं उनको तुरंत हटाया जाए और जल्द से जल्द इन भर्ती को पूरा करें जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार भत्ता प्रदान की जाने की मांग की, उम्र की सीमा पूरी होने से पहले पहले सुशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की l