गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 02 गौ तस्कर घायल,06 गिरफ्तार,कार और 02 मोटर साईकिल बरामद।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):थाना शाहबाद क्षेत्र में 22 जून की रात में थाना शाहाबाद व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ में दो गौ तस्करों के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।एक कार 2 मोटरसाइकिल,अवैध असलाह के साथ 06 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि थाना शाहबाद क्षेत्र में 22 जून की रात में थाना शाहाबाद व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान चौकी सैफनी की तरफ से एक संदिग्ध कार आती
नं0-DL04CAE-2621 करोला ALTS) की दिखाई दी कार को चैकिंग के लिए को रोकने पर कार नही रूकी,शक होने पर पुलिस द्वारा कार का पीछा किया गया जैसे ही पुलिस पीछा करते हुए पुराना रामपुर रोड बिजली घर के पास शाहबाद पर उक्त कार को घेर लिया कार मेें मौजूद बदमाशों द्वारा घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षात जबाबी फायरिंग की गयी तो अभियुक्तों नन्हे पुुत्र शरीफ नि0 मौ0 कस्शावान कस्वा व थाना शाहबाद,अबरार पुत्र नबी अहमद नि0 ग्राम रेबडी कला थाना मिलक,दोनों अभियुक्तों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया तथा अन्य निम्न 04 अभियुक्तों लईक पुत्र जलालूदीन नि0 गोलिया थाना जहानाबाद पीलीभीत,छोटे पुत्र अली जान नि0 नाथपुर थाना बिसोली बदायूॅ,वारिस पुत्र तोला नि0 बगरूआ थाना कुन्दरकी मुरादाबाद,अमरपाल नि0 कूप थाना मिलक भी गिरफ्तार हुए है।
पुलिस मुठभेड़ में आरक्षी कुलभूषण थाना शाहबाद के हाथ में चोट लगने के कारण घायल हो गया है।अभियुक्तों के कब्जे से एक कार नं0-DL04CAE-2621 (करोला ALTS),02 मोटर साईकिल चोरी की,अवैध असलाह,कारतूस
पशु काटने की सामग्री तथा नम्बर प्लेट बरामद हुई हुई हैं।इसके साथ ही पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की कुंडली खंगाल रही है।
पुलिस मुठभेड में घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।