

सैफनी(रामपुर)/जदीद न्यूज़: सैफनी नगर पंचायत से सटे गांव भजनपुर में आये दिन विघुत लाइन में फाल्ट होने से गांव में अंधेरा रहता है।
कई मर्तबा ग्रमीणों ने सैफनी स्थित बिजली घर से विघुतकर्मियों को बुला कर लाइन सही कराई परन्तु लाइन में बार बार फाल्ट हो जाता है और विघुत आपूर्ति ठप्प हो जाती है। विघुतकर्मियों द्वारा आई इस तकनीकी खराबी को ढूंढ़कर स्थायी रूप से सही न करने को ग्रामीणों में खासा रोष है। इसी को लेकर भजपनपुर निवासियों ने एकत्रित होकर विघुत विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र लिखा जिस पर ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों के दस्तख़त किये गये हैं।।