शाहबाद (रामपुर) नगर शाहबाद में क्राइम कोतवाल जयवीर सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार अपने पुलिस बल एवं अर्ध पुलिस बल के साथ शाहाबाद कोतवाली से फ्लैग मार्च का शुभारंभ किया जोकि नगर के मोहल्ला सादात से होकर मोहल्ला फ़र्राशन से होता हुआ डाक खाने से चंदौसी चौराहे पर होकर बिलारी चौराहे पर पहुंचा और नगर के मेन बाजार होते हुए मोहल्ला तकिया होते हुए मोहल्ला खट्टर से मोहल्ला अफगानां से गुजर कर मोहल्ला कुरैशियान से निकलकर कोतवाली शाहबाद में पुनः पहुंचकर फ्लैग मार्च का समापन किया l
फ्लैग मार्च में क्राइम कोतवाल जयवीर सिंह व वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार के साथ हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह पटेल, छत्रपाल ,सुखपाल फौजी आदि पुलिस बल मौजूद रहा l