जदीद न्यूज़ :-सैफनी (रामपुर)। जनपद रामपुर की नवसृजित नगर पंचायत सैफनी के नवसृजित पुलिस थाने में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के दूसरे कार्यकाल में महिला शक्ति, और उनकी सुरक्षा प्रथमिकता पर है जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु विगत शासनकाल में एन्टी रोमियो स्क्वाड की स्थापना की गई थी।

जिसके अपेक्षित परिणाम मिलने से महिला उत्पीड़न की दर में कमी आयी, पिछले प्रयासों को देखते हुए मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार एन्टी रोमियो स्क्वाड नए रूप में गठित हुई जिसका नाम विशेष महिला सुरक्षा दल रखा गया जिसको मुख्यमंत्री जी बहुत संजीदगी से ले रहे हैं और सख्त रवैया अपनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार विशेष महिला सुरक्षा दल के सदस्यों ने शुक्रवार को कस्बे के सर सैयद इण्टर कॉलेज, सैफनी में एक सभा की जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया।

छात्राओं के बीच टीम के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार कटियार ने बताया कि प्रदेश में भयमुक्त नारी समाज के लिये पुलिस सदैव तत्पर है, माननीय मुख्य मंत्री जी महिला सुरक्षा के लिए वुमन पावर हेल्पलाइन, मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण सरीखी योजनाएं संचालित की जिनके अंतर्गत किसी भी महिला या छात्रा का कोई किसी भी प्रकार से उत्पीड़न करता है या फब्तियां कसता है तो वह अपने आपको बेबस न समझे, अपने आपको कमजोर न समझे, अगर किसी बेटी या महिला को स्कूल आते जाते या बाजार में या यात्रा के दौरान कहीं भी कोई तंग करता है या किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वह वुमन पॉवर हेल्प लाइन आदि के टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076 और पुलिस सहायता के 112 नंबर पर अपनी शिकायत करें जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी । कुछ बच्चियां या महिला बदनामी या शर्म की वजह से सब कुछ बर्दाश्त करती है उनको ऐसा करने की आवश्यकता नही है क्योंकि शिकायत के दौरान शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा,

विद्यालय की समस्त छात्राओं ने पुलिस स्टाफ की बात को ध्यानपूर्वक सुना इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुख़्तार अंसारी ने भी छात्राओं को विद्यालय स्तर पर सुरक्षा देने का विश्वास दिलाया और विषम परिस्थितियों में हमेशा अडिग रहते हुए अग्रणी बनने की प्रेरणा दी। और समाज मे निडर होकर अपने लक्ष्य को भेदने की सलाह दी। इस मौके पर पुलिस स्टाफ में उप निरीक्षक सोहन वीर जी , और विशेष महिला सुरक्षा की टीम में सम्मिलित आरक्षी प्रदीप कुमार राणा, मुख्य आरक्षी दयानंद, महिला कांस्टेबल आशा परिक्षित, और ज्योति के अलावा विद्यालय स्टाफ में अली अहमद, वीर बहादुर, शाहिद, आदि अध्यापक उपस्थित रहे।