आज़म ख़ान सोमवार को कार्यालय दारुल आवाम से करेंगे सपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा।
शनिवार को सपा के लिए गए दो नामांकन पत्रों में से होगा फैसला।
आज़म ख़ान की पत्नी डॉ तज़ीन फात्मा और नगर अध्यक्ष आसिम राजा का नाम शामिल।
रामपुर(मुजाहिद ख़ान)समाजवादी पार्टी से 07-रामपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम की घोषणा सोमवार को सुबह 11 बजे कार्यालय दारुल आवाम से कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान करेंगे उसके बाद नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा 07-रामपुर लोकसभा उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसमें 23 जून को मतदान होना है और 26 जून को मतगणना होगी।जबकि आज 06 जून सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है।
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोहम्मद आज़म खान ने भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया था।जबकि 2022 विधानसभा सामान्य चुनाव में मोहम्मद आज़म ख़ान ने सीतापुर जेल से चुनाव लड़ा और रिकार्ड 10 वीं बार विधायक का ताज पहना उसके बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और 07-रामपुर लोकसभा की सीट रिक्त हो गई।जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है जिसमें 23 जून को मतदान होना है और 26 जून को मतगणना होगी।जबकि 06 जून नामांकन का आखिरी दिन है 07 जून को जांच होगी और 09 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकते हैं।
जबकि भाजपा शनिवार को अपने प्रत्याशी के तौर पर दो बार सपा से एमएलसी रह चुके घनश्याम सिंह लोधी पर दांव खेला है जो विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।जबकि सभी राजनीतिक पार्टियों की नज़रे सपा के कद्दावर नेता आज़म ख़ान के फैसले पर टिकी हैं कि वो किसको मैदान में उतारेंगे।जिसको लेकर सपा के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने शनिवार को दो नामांकन पत्र लिए।जिसमें एक नाम आज़म खान की पत्नी पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व विधायक डॉ तज़ीन फात्मा का है और दूसरा नामंकन पत्र नगर अध्यक्ष आसिम राजा का है।लेकिन प्रत्याशी के तौर पर अभी नाम का खुलासा नहीं हो सका है और फैसले के लिए सभी की निगाहें कद्दावर नेता आज़म ख़ान और उनके बेटे विधायक अब्दुल्लाह आज़म पर टिकी हैं जो आज सामने आएंगी।
जिसके लिए ख़ुद मोहम्मद आज़म ख़ान कार्यालय दारुल आवाम से आज प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेंगे और उसके बाद नामांकन दाख़िल करने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना होंगे।
इसको लेकर सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की गई है कि 06 जून सोमवार को सुबह 11 बजे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में समय पर पार्टी कार्यालय दारूल आवाम पहुँचे और मोहम्मद आज़म ख़ान के लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के नाम के फैसले और विचारों को सुनें।