शाहाबाद( रामपुर) शाहाबाद में रामपुर बस स्टैंड पर बस यूनियन के संचालक सय्यद जसीम मियां के द्वारा सय्यद तय्यब मियां ज़िला प्रभारी भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हुई, कि रामपुर चौराहे पर एक बछड़ा मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है सूचना प्राप्त होने के बाद सय्यद तय्यब मियां तत्परता से रामपुर चौराहे पर पहुंचकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महोदय को फोन पर सारी घटना से अवगत कराया और साथ-साथ इस बाबत सूचना कोतवाली शाहबाद में दी कोतवाली शाहबाद से आरक्षी धर्मेंद्र पाटिल मौके स्थल पर पहुंचे और बाद में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महोदय ने नगर पंचायत की जेसीबी मौके स्थल पर भेजी जेसीबी द्वारा नगर शाहबाद मंडी स्थल के सामने गड्ढा बनाकर बछड़े को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शाहबाद मंडी समिति के सामने बछड़े का अंतिम संस्कार करवाया गया l
नगर पंचायत शाहबाद श्रीमान अधिशासी अधिकारी महोदय का सय्यद तय्यब मियां ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया l
जिन्होंने इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया इस दुखद घटना की सूचना मिलने पर नगर से क्षेत्र के समाजसेवी शिवेंद्र चौहान एवं अरुण ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मीडिया प्रभारी गुलाम साबिर ऊर्फ गब्बर मौजूद रहे l