शाहाबाद (रामपुर)  भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एकत्रित हुए उसके बाद विद्युत विभाग संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा की जिसमें मुख्य बिंदु ग्राम बदे की मढैया स्थित किसान बुद्धू पुत्र जुम्मन जोकि बकरी चरा कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था बकरी चराने जंगल को गया अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर बकरियों के बीच जा गिरा जिसमें किसान की 20 बकरियां मर गई जर्जर लाइनों के संबंध में भाकियू कार्यकर्ता समय-समय पर विगत प्रशासन को अवगत कराते रहें लेकिन लाइनों में सुधार नहीं किया गया इसका परिणाम बुद्धू को भुगतना पड़ा विभाग द्वारा किसान को मुआवजा दिलाया जाए ग्राम बरखेड़ा में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर विद्युतीकरण के समय से ही खराब है जो आज तक नहीं बदला गया तथा सरकारी फार्म से होकर गुजरने वाली लाइन में लोहे का तार लगा है और वह पेड़ों से होकर गुजरती है l

जिससे किसानों को पूरी सप्लाई नहीं मिल पाती लाइन खराब होती रहती है इसी क्रम में ग्राम ओसी में एचटी लाइन आबादी से होकर गुजरती है उसे तुरंत शिफ्ट कराया जाए या फिर प्रशासन मढैया जैसी घटना का इंतजार कर रहा है ग्राम धनिया नाजो में बिजली का खंबा रोड के बीचो बीच है उन्हें भी शिफ्ट कराया जाए अन्यथा आने वाले समय में भारतीय किसान यूनियन अंबावता बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी l

पंचायत में मोहम्मद हाजी रफीक, भूले खान ,झंडू सिंह ,अकील खा, आसिफ कुरेशी ,शेर सिंह मौर्य, रामनाथ  एवं अन्य किसान मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here