
जदीद न्यूज़ ।रामपुर(सैफनी):-रविवार को नगर सहित क्षेत्र में शान्ति पूर्वक और सौहार्द से बक़रीद मनाई गई। नगर की ईदगाह पर सुबह से ही ईद की नमाज़ अदा करने वालों का तांता बना रहा है। और नमाज़ के निर्धारित समय समय तक हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के पुरुष ईदगाह पर इकठ्ठे हो गए। सैफनी के शहर इमाम क़ारी अतीकुर्रहमान ने इस दौरान नगर के लोगों को नई परंपरा न डालने, प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करने, शासन की गाइड लाइन का पालन करने, और किसी की भी भावनाओं को आहत न करने जैसे बातों पर बल देते हुए सहाबा ऐ किराम और सीरते नबी के हवाले से लोगों को समझाया । कुर्बानी का असल मकसद और उसका तरीका भी लोगो को बताया। उसके बाद नमाज़ अदा की गई और मुल्क में अमन, सुकून, स्थिरता, और आपसी भाईचारे, सौहार्द को कायम रखने की विशेष दुआ की।
नमाज़ के दौरान ईदगाह पर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार कटियार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा, नमाज़ के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी और अपने खरीदे हुए जानवरों को ज़िब्ह कर कुर्बानी की। सारा दिन नगर की सड़कें गुलज़ार रहीं लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के यहां आना जाना लगा रहा और पूरे दिन तरह तरह के व्यजंनों की दावत चलती रही। नगर की ईदगाह के अलावा मदीना मस्जिद और क्षेत्र के दर्जनों गांव ललवारा, बैरुआ, जटपुरा, सागरपुर, भजनपुर आदि गांवों में शान्ति व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत नगर व क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल मुस्तैद रहा।