शाहाबद( रामपुर )फाइनेंस कंपनी वालों ने रामपुर रोड पर पुल के निकट पकड़ कर जब्त करके मौके पर बिलारी रोड हीरो एजेंसी कैश बाइक को पकड़ा बाइक सवार का कहना है कि बाइक नगद खरीदी थी इस पर कोई भी बकाया नहीं है फिर भी कंपनी वालों ने रामपुर शाहाबाद मार्ग पर पुल के निकट बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और शाहाबाद में बिलारी रोड पर हीरो की एजेंसी के सामने ताले में बंद कर दी ,बाइक सवार ने परेशान होने पर पुलिस बल 112 नंबर को डायल किया, थोड़ी देर बाद मौके पर हे0 का0 उदय राज सिंह, कांस्टेबल सोनू कुमार,व संजीव यादव मौके पर पहुंच गए व जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर दोनों पक्षों को कोतवाली में पेश किया समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई थी l