शेमरॉक प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया टीचर्स डे।

रामपुर(मुजाहिद ख़ान):बुधवार को शेमरॉक प्ले स्कूल में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया गया।टीचर्स डे के उपलक्ष्य में नन्हें मुन्ने बच्चों ने बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित गेस्ट ऑफ ऑनर व मुख्य अतिथि ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शेमरॉक प्ले स्कूल ने टीचर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन अपने परिसर में किया।इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ0 समर्थ कुमार अग्रवाल को सहृदय सम्मानित करने के लिए उनकी धर्मपत्नी सहित आमंत्रित किया गया।
बताते चलें कि डॉ0 समर्थ कुमार गत 25 वर्षों से निरंतर मुरादाबाद के कोठीवाल डेंटल एंड रिसर्च कॉलेज में B.D.S और M.D.S के छात्रों को ट्रेनिंग दे रहे हैं और साथ में ही शाम को रामपुर में अपनी सेवाएं पीड़ित लोगों को प्रदान कर रहे हैं।
गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ समर्थ कुमार ने दीप प्रज्जल्वित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर बच्चों को शिक्षा दिवस की विस्तार से गहन जानकारी देते हुए बताया कि हर किसी के लिए जीवन में शिक्षक का बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है और माता पिता व परिवार के बाद शिक्षक ही हमें अच्छे बुरे का ज्ञान और सही रास्ता बताता है।इसके साथ ही बच्चों को बहुत सारा आर्शीवाद दिया।
मुख्य अतिथि के तौर पर मुंबई से आये डॉ0 सुधीर कुमार गोयल सेवानिवृत I.A.S (कमिश्नर महाराष्ट्र सरकार) ने टीचर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगा दिए।उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दीं और बच्चों को खूब सारा प्यार व आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में बच्चों ने भी बहुत ही सुन्दर-सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर अपने सभी टीचर्स को धन्यवाद दिया और साथ ही अतिथियों को आनंद का अनुभव कराया।
इस अवसर पर अतिथियों और प्रिंसिपल द्वारा सभी टीचर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।टीचर्स ने भी अपनी प्रिंसिपल मैम के लिए हृयस्पर्शी शब्द बयां कर,उनका भाव विभोर धन्यवाद किया।साथ ही टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड जैस्मिन कौर को दिया गया।
इस मौके पर सुगंधा अग्रवाल (प्रिंसिपल),गिरीश अग्रवाल (एक्सक्यूसिव डायरेक्टर ),अमन अग्रवाल(डायरेक्टर) के अलावा सभी शिक्षक और अभिभावक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here