शाहबाद (रामपुर) नगर शाहबाद के विद्यालय जनहित कमला ईडन गार्डन इंटर कॉलेज शाहबाद में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण का आज तीसरा और अंतिम दिन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ समाप्त हुआ । जीतू कुमार ,जिला संगठन आयुक्त रामपुर के नेतृत्व में चल रहे स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण में स्काउट एवं गाइड ने आज अपनी अपनी टोली को कड़ी मेहनत और लगन से बेहद मनोहरी ढंग से सजाया। कक्षा 6 के स्काउट एवं गाइड्स द्वारा बनाई गई इंदिरा गांधी टोली ने प्रथम स्थान ,कक्षा 11 की शहीद भगत सिंह टोली ने द्वितीय स्थान और कक्षा 10 की मदर टेरेसा टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस शुभावसर पर क्षेत्राधिकारी मिलक श्री अतुल कुमार पाण्डे जी और इंस्पेक्टर शाहबाद श्री अजय कुमार मिश्रा जी उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी महोदय अतुल कुमार जी ने स्काउट एवम् गाइड्स को उनके भविष्य को सुदृढ़ करने में माता पिता और गुरुजनों का प्यार और आशीर्वाद जरूरी बताया वहीं इंस्पेक्टर महोदय अजय कुमार मिश्रा जी ने सभी छात्र छात्राओं को अपने अपने कर्तव्यों को याद दिलाकर भावी जीवन की चुनौतियों को सामना करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी। विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश सिंह चौहान ने छात्रों को देश के अच्छे नागरिक बनने और कठोर परिश्रम कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए जागरूक किया। वहीं जीतू कुमार जी ने अपने निर्देशन में सभी स्काउट एवं गाइड्स को समाज सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य बताकर एक अनुशासित एवं धैर्यवान नागरिक बनने के कई सुझाव दिए।इस मौके पर छात्र छात्राओं में उनके अंदर छिपी रचनात्मकता और प्रतिभा को खासा देखा गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश सिंह चौहान प्रधानाचार्य आशीष कुमार, सत्यपाल सिंह चौहान ,रघुनाथ जी, मनोज कुमार,चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ,विजय जी,अमित कुमार, जैनब जी , नीरज जी , शिवानी जी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
शाहबाद के नामचीन कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का अधिकारियों के बीच हुआ समापन
406
ग्राम जयतोली में हरियाणा से आया, पत्नी से अपने पुत्र को...
ग्राम जयतोली में हरियाणा से आया, पत्नी से अपने पुत्र को लेने पूर्व पति ,हुई मारपीट , नो लोग गंभीर रूप से घायल
मौके पर...