जदीद न्यूज़ सैफनी/रामपुर कस्बे के बैरवा नामक गाँव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जल संरक्षण को लेकर संचालित कार्यक्रम कैच द रेन का प्रचार किया।

भाजपा के गौ सेवा के वरिष्ठ कार्यकर्ता धर्मपाल सिंह लोधी ने अपने पैतृक गांव बैरवा के लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया और लोगों को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रमीणों को बताया कि जल ही जीवन है, इसके बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है, अत्यधिक जल दोहन के कारण आने वाले समय मे जल संकट होने की संभावना है जिससे उबरने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को जल संरक्षण करना अनिवार्य है। इस अवसर पर यशपाल,विजेंद्र सिंह लोधी, बॉबी राजपूत, राहुल, कपिल मौर्या, राजवती वर्मा, मिथलेश, निरमा देवी, खेला कुमारी, पूनम देवी, लवी कुमारी, राखी कुमारी, आदि उपस्थित रहे।