शाहबाद पुलिस ने  झंडा दिवस पर झंडा फहरा कर मनाया झंडा दिवस

शाहबाद (रामपुर) पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में किया गया ध्वजारोहण
जैसा कि विदित है कि दिनांक 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री श्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया था। इसी दिन पी0ए0सी0 बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस तिथि को ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ के रूप मेें मनाया जाता है।
श्री अशोक कुमार शुक्ला श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन, रामपुर में ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी। सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का संदेश पढकर सुनाया गया तथा झण्डा दिवस का टैग लगाया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने कार्यालयों में एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानों पर ध्वजारोहण किया गया।

झंडा दिवस के मौके पर सभी थानों की तरह कोतवाली शाहबाद में भी झंडा दिवस पर ध्वजारोहण कर मनाया गया और इस मौके पर झंडा दिवस का प्रेस नोट पढ़कर सुनाया और उस पर अमल करने का निर्देश दिया

कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आज का दिन पुलिस के लिए गर्व का दिन है क्योंकि आज के दिन पुलिस को झंडे से सम्मानित किया गया था और एक पुलिस को नई पहचान दी गई थी इसलिए पुलिस वालों के लिए  झंडा दिवस का दिन विशेष दिन माना जाता है इसको हम 1952 से मनाते चले आ रहे हैं और आगे तक मनाते रहेंगे l

झंडा दिवस के अवसर पर कोतवाली शाहाबाद में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा के साथ समस्त पुलिस फोर्स मौजूद रहा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here