मजदूर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर ही दर्दनाक मौत
शाहबाद (रामपुर) नगर में आंवला रोड पर रतन फॉर्म हाउस के निकट अज्ञात वाहन ने मजदूर को रोड पार करते समय बुरी तरह रौंद दिया। जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात लगभग 8:00 महेश कुमार जो आंवला रोड पर धर्म कांटे पर नौकरी करते थे बुधवार की रात को वह किसी काम से रोड पर कर रहे थे तभी आंवला की ओर से एक अज्ञात वाहन आया और जोरदार टक्कर मार कर घसीट कर ले गया और मौके से फरार हो गया
मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े देखा कि उनकी मौके पर मौत हो गई
मौके पर मौजूद लोगों ने काटे पर काम करने वाले महेश कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष को गंभीर हालत में देख एंबुलेंस को फोन कर शाहबाद सीएचसी भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को जब मिली तब परिजन रोते बिलखते शाहबाद के अस्पताल में पहुंच गए और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया मौके पर शाहबाद कोतवाली की पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में ले कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया l