आज के दौर में भी लबालब की मानिंद कीचड़ से भरा जयतोली गांव का रास्ता
आज के दौर में भी लबालब की मानिंद कीचड़ से भरा जयतोली गांव का रास्ता ( रामपुर )शाहबाद क्षेत्र का एक गांव ऐसा भी है, जहा आज रास्तों पर मौजूद कीचड़ की वजह से गांववासियो को कीचड़ में चलना पड़ रहा है। और रोज उस रास्ते पर फिसल फिसल कर लोग गिरते है।
शाहबाद के जयतोली गांव कहने को तो आबादी के हिसाब से ठीक ठाक ग्राम पंचायत है। लेकिन वहां सड़को पर जमा पानी और कीचड़ ने लोगो का उस रास्ते पर चलना दुश्वार कर रखा है।जयतौली में तसवीर के मकान से इकरार दूधिया के घर की ओर जाने वाला रास्ते पर कीचड़ जमा होने के चलते राहगीरों को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रास्ता इतना खराब है कि लोग रोज फिसल फिसल कर गिरते है। जबकि रास्ता चौराहे से अंदर की जाने वाला सहायक मार्ग भी है। और इस रास्ते से बच्चे स्कूल को पढ़ने के लिए आते जाते है। जिनके कपड़े कीचड़ की वजह से खराब हो जाते हैं। गांव के लोगो ने प्रधान पर रास्ता ठीक नही कराने का आरोप लगाया है।
उधर प्रधान अहसान हुसैन का कहना हैं कि आचार संहिता लगी होने की वजह से उस रास्ते पर काम शुरू नहीं हो पाया था। अब रास्ते पर जल्द ही काम शुरू करा दिया जायेगा।
बीडीओ वरुण चतुर्वेदी ने बताया कि कीचड़ भरे रास्ते का मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है, मामले को दिखवाया जायेगा।