सैफनी थाना क्षेत्र  के जंगल में युवक का मिला लटका हुआ शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंकासैफनी थाना क्षेत्र  के जंगल में युवक का मिला लटका हुआ शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शाहबाद (रामपुर) सैफनी थाना क्षेत्र में दिव्या नगला गांव में शुक्रवार की सुबह में एक शव आम के पेड़ से लटका मिला ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजब सिंह पुत्र सूरज सिंह गुरुवार के दिन खाद सोसाइटी बड़ागांव अपनी माता के साथ खाद लेने गया था खाद नहीं मिलने पर वह अपनी माता के साथ गांव के लिए वापस लौटा लेकिन अजब सिंह रास्ते में ही रुक गया और अपनी माता को घर पर भेज दिया देर रात होने पर अजब सिंह घर नहीं पहुंचा शुक्रवार की सुबह को दिव्या नगला के ग्राम वासियों ने जब शौच के समय जंगल में दिव्या नगला व नवीगंज कदीम के बीच में एक आम के पेड़ पर शव को लटका देखा पास जाने पर शनाक्त हुई कि ग्राम दिव्या नगला का अजब सिंह पुत्र सूरज सिंह जिसकी उम्र 26 वर्ष है पेड़ से लटका हुआ मिला मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मृतक अजब सिंह के परिजनों को दी सूचना पाकर परिजन एवं ग्रामवासी मौके पर पहुंचे वहां पर देखा कि अजब सिंह का शव लटका हुआ है जिसके पैर जमीन से मिले हुए हैं इसकी जानकारी परिजनों ने अपने थाना सेफनी पुलिस को दी l

जिस पर तुरंत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इस घटना से परिजनों में शौक है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं

पुलिस ने जानकारी ली पता चला था कि देर शाम नवीगंज के युवको के साथ था जिससे परिजनों ने आरोप लगाया कि इसको कहीं पर मार कर शव को यहां पर पेड़ से से लटका दिया है

उधर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर शव को पी एम के लिए भेज दिया है परिजनों की तरफ से समाचार लिखे जाने तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here