मरीज़ का आरोप बिना देखे दवाई लेने को बोल रहे डॉक्टर, घंटो बाद भी नहीं पूछा हाल
शाहबाद (रामपुर )मरीजों द्वारा सीएचसी पर ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के नदारद रहने का आरोप लगाते हुए बिना देखे दवाई देने की बात सामने आई है।मरीजों का कहना था कि वह ठंड के मौसम में दूर दराज से आए है लेकिन घंटो पहले पर्चा जमा करने के बाद भी डॉक्टर को दिखा नही पा रहे है।
शनिवार को मतवाली गांव के एक बुजुर्ग मरीज ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने अपना पर्चा 12 बजे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के पास जमा किया था। लेकिन डॉक्टर बिना देखे ही उठकर अपने आवास पर चले गए घंटो गुजर जाने के बाद भी उसे देखा नही गया।
वह अपनी फरियाद डॉक्टर साहब के आवास तक लेकर गया तो डॉक्टर ने उसे बिना देखे अपने किसी कर्मचारी से दवाई देने को कहा। मरीज का कहना था कि वह इतनी दूर से आया है डॉक्टर साहब को दिखाए बिना दवाई कैसे ले सकता है।
जिसके बाद डॉक्टर साहब अपने आवास से सीएचसी पर आए और मरीज को देख कर दवाई लिखी। वही सीएचसी पर दवाई लेने आए अन्य कई मरीजों ने भी सीएचसी पर ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के नदारद रहने का आरोप लगाया।