FIR

शिकायत करने पर कोटा डीलर ने शिकायत कर्ताओं को लाठी-डंडे से पीट

शाहबाद (रामपुर) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीमगंज में काफी दिनों से चल रहे विवादित कोटा डीलर सुर्खियों में है जिसकी शिकायत लगातार जारी रहती है लेकिन कोटा उस डीलर से टस से मस नहीं हो रहा है l

कार्ड धारकों का आरोप है कि यह 35 सालों से कोटे का संचालन बदतमीजी से व गुण्डा गर्दी के साथ कर रहा है और यह भी आरोप है कि कार्ड धारकों को राशन नहीं देता है और कुछ लोगों को देता है उनको भी पूरा नहीं देता है इस बात को लेकर कार्ड धारक बहुत परेशान है बीती रात कोटे की शिकायत को लेकर कोटा डीलर एवं परिवारजनों ने शिकायतकर्ता कार्ड धारकों पर लाठी-डंडों व ईट से हमला बोल दिया l

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व कोटा डीलर की शिकायत हुई जिस पर एक विभागीय टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची जिससे कोटा डीलर शिकायत कर्ताओं के खिलाफ भड़क गया और इस बात को लेकर लड़ाई शुरू कर दी जिसमें लगभग आधे घंटे तक लाठी डंडा एवं ईट चले जिसमें एक पक्ष से हरिशंकर ,वेद प्रकाश व काले सिंह काफी घायल हुए है घायल शाहबाद कोतवाली पहुंचे पुलिस ने घायलों को प्रथम उपचार के लिए शाहबाद अस्पताल भेजा और दोनों पक्ष की ओर से कोटा डीलर वीर सिंह सहित 4 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की l

झगड़े में प्रकाश व काले सिंह ज्यादा घायल होने पर प्रथम उपचार कर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here