कोतवाली निरीक्षक की अध्यक्षता में हुआ समाधान दिवस
शाहबाद (रामपुर) शनिवार के दिन कोतवाली परिसर शाहबाद में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र से संबंधित शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे जिसमें तीन शिकायतें कोतवाली परिसर में आई ,एक राजस्व विभाग से संबंधित थी और दो शिकायतें सड़क दुर्घटना से संबंधित थी l
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने सड़क दुर्घटना से संबंधित शिकायतों का तुरंत निस्तारण कर दिया और राजस्व विभाग से संबंधित विभाग को भेज दिया l
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मिश्रा के साथ इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह , उप निरीक्षक आदेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र पटेल ,नीरज त्यागी, मनोज कुमार ,ऑफिस से दिनेश कुमार, अल्ताफ हुसैन व राजस्व विभाग से कई कर्मचारी मौजूद रहे l