शाहबाद क्षेत्र के ग्राम जगेसर के मानसरोवर में मिला शव
शाहबाद (रामपुर) कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के जगेसर गांव के तालाब में डूबने वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध लंबू का शव पानी में तैरता मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। किनारे वृद्ध का शव तैरता मिला। वही ग्रामीणों का कहना था कि वृद्ध को जगेसर गांव में कई दिनों से देखा जा रहा था।
मामला शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जगेसर का है। जहां सोमवार सुबह ग्रामीणों को गांव के पास के ही तालाब में एक शव तैरता दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने शाहाबाद पुलिस को दी । प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ ग्राम जलेसर पहुंचे जिसमें ग्रामीणों से जानकारी ली और पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पंचनामा भर कर कार्यवाही शुरू की।