बिजली बिल की फर्जी रसीद को लेकर जन सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ कोतवाली में कार्रवाई को लिखा
शाहबाद (रामपुर) शहाबाद के एक निजी जन सेवा केंद्र संचालक ने एक महिला कलावती निवासी ग्राम नवापुरा के द्वारा बिजली का बिल जमा करने आई जिस पर जनसेवा संचालक ने बिजली के बिल का भुगतान लेकर महिला के हाथ में फर्जी रसीद दे दी l
जिसको लेकर वह महिला बिजलीघर में पहुंची वहां पर जांच में पाया गया कि बिजली के बिल की रसीद फर्जी है जिसको लेकर महिला ने बिजली विभाग के सी एम डी लखनऊ से शिकायत की जिस पर बिजली विभाग हरकत में आ गया और बिजली विभाग में निजी जन सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ शाहबाद कोतवाली कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया l