परिवार में बटवारे को लेकर मारपीट में दो घायल, रेफर
शाहबाद (रामपुर ) कोतवाली शाहाबाद के चौकी ढकिया क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में घर बटवारे को लेकर हुई मारपीट में मां बेटा घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 द्वारा दोनो घायलों को सीएचसी शाहाबाद लाया गया। जहा दोनो का प्राथमिक इलाज किया गया और जिला अस्पताल रामपुर भेजा गया l
मंगलवार को मकान के बटवारे को लेकर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक ही परिवार के लोगो के बीच झगड़ा हो गया। जिसमे फूलवती और उनका बेटा रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहा उनकी गंभीर हालत देखते हुए मां बेटे को रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मारपीट सगे चाचा भतीजों के बीच मकान के बटवारे को लेकर हुई है।
खबर लिखे जाने तक घायल युवक की पत्नी ममता की ओर से पुलिस में तहरीर दी जा चुकी थी।