हेड मोहर्रिर जयवीर सिंह यादव बने उपनिरीक्षक

शाहबाद (रामपुर)शाहबाद कोतवाली में तैनात हेड मोहर्रिर जयवीर सिंह यादव प्रमोशन पाकर अब एसआई बन गए है। जयवीर सिंह यादव के एसआई बनने से परिवार और गांव में खुशी का माहोल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार जयवीर सिंह यादव ग्राम नयागांव कुदराशी थाना कलान जिला शाहजहांपुर के निवासी हैं और शाहबाद कोतवाली में हेड मोहर्रीर के पद पर तैनात थे।लेकिन बीते दिनों जयवीर सिंह प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बन गए है।

एस पी के आदेश परक्षेत्राधिकारी कीर्ति निधि आनंद और एसएचओ अजय मिश्रा ने जयवीर सिंह की वर्दी पर स्टार लगाए और और प्रोन्नत होने पर जयवीर सिंह यादव को बधाई दिन और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया कोतवाली शाहाबाद के समस्त स्टाफ ने भी अपने साथी का पदोन्नत होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और बधाई देकर खुशी का इजहार किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here