आगरा(जदीद न्यूज)। सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला में दलित दूल्हे व बारातियों के साथ गांव के जाति विशेष के लोगों ने मारपीट कर दी। बारात में साथ चल रहीं महिलाओं के साथ अभद्रता व छेड़छाड़ की गई। यहां भी आरोपियों का मन नहीं भरा और बारात घर में घुसकर लाठी-डंडों से बारातियों का पीटा। पीड़ितों का कसूर सिर्फ इतना था कि वह ठाकुरों के मोहल्ले से बारात निकाल रहे थे। इस बात से नाराज लोग बारात पर टूट पड़े। पुलिस ने एससीएसटी समेत कई धाराओं

में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश हो रही है।

सोहल्ला निवासी गीता ने बताया कि उसकी बेटी अंजना की शादी 4 मई को थी। बेटी की बारात धनौली क्षेत्र से आ रही थी। बारात रेलवे फाटक के पास से चढ़ाई गई थी। वहां से रात करीब 11.30 बजे जाति विशेष के मोहल्ले से होकर राधाकृष्ण मैरिज होम आ रही थी। बात न सुनने पर उपद्रवियों ने मारपीट शुरू कर दी। एसीपी सदर सर्किल अर्चना सिंह ने बताया कि योगेश ठाकुर, सोनू ठाकुर, राहुल, कुनाल ठाकुर सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here