रामपुर l(जदीद न्यूज) 14 से 21 दिसम्बर तक भव्य ‘श्रीमद् भागवत सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा,जिसमें रोजाना दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा पारायण कथा ज्ञानयज्ञ।

14 से 21 दिसम्बर तक उत्सव पैलेस में भव्य श्रीमद् भागवत सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें रोजाना दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक पारायण कथा ज्ञानयज्ञ होगा। कथा वाचन के लिए वृन्दावन से देष के अतिप्रसिद्ध भागवत भूषण-मानस मर्मज्ञ महान मनीषी परमपूज्य श्रीश्री गौरदास जी महाराज रामपुर की भूमि पर पधार रहे है।

कथा प्रारम्भ होने से पूर्व दिनांक 14 दिसम्बर 2019, दिन शनिवार को शहर में भव्य कलष यात्रा निकाली जाएगी, जो चम्पा कुंवरि न्यास धर्मषाला से प्रातः दस बजे प्रारम्भ होगी और विभिन्न मार्गों पर होती हुई उत्सव पैलेस, कोसी मार्ग में विश्राम होगा। इसके बाद कलष पूजन के साथ ही कथा का शुभारम्भ होगा। कथा महोत्सव के मुख्य यजमान विनोद कुमार गुप्ता, उर्वषी गुप्ता, राहुल, अनुराधा, प्रांजल,प्रियांश,मोहित अग्रवाल,पारूल, प्रज्ञान रहेंगे।

इस भागवत सप्ताह में श्रीमद् भागवत महात्मा की कथा, श्री शुकदेव जी से परीक्षित मिलन, श्री कपिलोपाख्यान, श्री ध्रुवजी का चरित और जन्मोत्सव, श्री बाल लीलाएं-श्री गिरीराज जी महाराज का छप्पन भोग लगाया जाएगा, श्री कृष्ण एवं रूकमणि का विवाह होगा, श्री सुदामा चरित्र-श्री परीक्षित मोक्ष-श्री शुकदेव जी की विदाई आदि का सजीव वर्णन प्रस्तुत किया जाएगा। इस संदर्भ में विभिन्न भव्य झांकियां और प्रस्तुतीकरण आयोजित किए गए है।

इस महोत्सव में अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के कई प्रसिद्ध संकीर्तनकार रामपुर आएंगे और सूफी संतों की वाणी व अष्ठछाप कवियों की पद पदावलियों का गायन करेंगे। इस क्रम में 14 दिसम्बर को बदायूं से राहुल रस्तोगी, 16 दिसम्बर को गाजियाबाद से चंद्रषेखर जी और बरेली से युधिष्ठिर मलिक तथा सुनील मलिक,18 दिसम्बर को लुधियाना से अष्विनी ग्रोवर वग़ैरह शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here