5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, दरिन्दा हुआ गिरफ्तार
- पुलिस पहुंची तो खून से सने कपड़े धोती हुई मिली आरोपी की मां
- जमीन में दफन कर दी थी लाश
- शरीर का हिस्सा बाहर रह गया तो कुत्ते ने खोल दिया राज
अररिया/बिहार (जदीद न्यूज) उम्र हो जाने पर भी घर वालों का शादी न करना उस पर इन्टरनेट पर बढ़ती हुई अश्लीलता और बॉलीवुड के नंगे पन को देख-देखकर नौजवान वहशी होते जा रहे हैं अब उनसे 2 साल से 5 साल की बच्चियों में भी सुरक्षित नहीं है, नौजवान अंजाम का खौफ न करते हुए दरिन्दे बन रहे हैं जिसमें बलात्कार के बाद बच्चियों की वहशियाना अंदाज में हत्या करने में उनके हाथ भी नहीं कांप रहे हैं
ताजा तरीन मामला बिहार के अररिया का है जहाँ एक वहशी ने वासना की आग में अंधा होकर वहशीपन की सारी हदें पार कर दीं
एक 5 साल की बच्ची से रेप और फिर बेहरमी से उसकी हत्या कर दी । घटना के समय घर के सभी लोग पड़ोस की शादी में गए थे। आरोपी रात के अंधेरे में बच्ची को घर से उठा ले गया। रेप के बाद गला मरोड़ कर उसकी हत्या कर दी।फिर बच्ची के शरीर पर चाकू से 4 वार किए। 4 जगह दांत से काटा। प्राइवेट पार्ट पर भी धारदार हथियार से वार किए। बच्ची के शव को बालू में गाड़ दिया। हालांकि बच्ची के पैर का हिस्सा थोड़ा सा बाहर रह गया। अगली सुबह पैर देखकर लड़की के घर का पालतू कुत्ता भौंकने लगा, तब परिवार के लोग गड्ढे की तरफ गए और शव को बाहर निकाला। बीती रात घर के पड़ोस में शादी थी। लड़की और दो बच्चों को छोड़कर सभी बड़े सदस्य शादी देखने चले गए थे। सो रही बच्ची को कोई उठाकर ले गया। शनिवार की सुबह जब माता-पिता खोजबीन करने लगे तो बच्ची कहीं नहीं मिली। इसी बीच परिवार का पालतू कुत्ता कालू भौंक-भौंककर घरवालों को उस गड्ढे तक ले गया, जहां बच्ची की हत्या कर उसके शव को गाड़ दिया गया था।
शव मिलने के बाद बच्ची के माता-पिता सहित परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। नगर थाना में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस अपनी जांच कर रही थी। इधर, गांव के लोगों ने स्थानीय 23 साल के अमित ऋषिदेव की मां को घर के आगे खून सना शर्ट साफ करते देखा। लोगों को शक हुआ तो उससे पूछताछ की, लेकिन वो सही-सही कुछ बता नहीं सकी। इसी बीच अमित ऋषिदेव मौका देखकर घर से भाग निकला।लोगों ने इसकी सूचना फिर से पुलिस को दी। पुलिस ने अमित ऋषिदेव की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोपहर अमित ऋषिदेव को नगर थाना इलाके से ही अरेस्ट कर लिया। इधर, लड़की के परिवार की एक ही मांग है कि आरोपी को फांसी हो या उसको गोली मार दी जाए।
एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अमित कुमार ऋषिदेव बच्ची को उठा कर पास की झाड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने चीखना चाहा तो धारदार हथियार से उसके सीने में मारकर हत्या कर दी। शरीर को गड्ढे में दफना दिया था। थाना प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी युवक और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।