रोहतक/हरियाणा (जदीद न्यूज) भारत में यह बात आम हों चुकी है कि लोग आस्था के नाम पर अपने भक्तों का शोषण कर रहे हैं मठों में तहखाने बनवा कर महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है मगर फिर भी लोग इन पाखण्डियों के जाल में फंस कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं
हाल ही में रोहतक शहर स्थित एक डेरे के महंत पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला अपने इलज़ामों से पलट गई है। महिला की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह डेरे से यह कह रही है कि उसका मनमुटाव दूर हो गया है। साथ ही कहा- ‘बाबा मेरा है और मैं बाबा की’। करीब 10 दिन पहले शहर की रहने वाले महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह प्रचीन मठ के गोशाला में 20 साल से सेवादार का काम कर रही है। तभी से बाबा उसका यौन शोषण कर रहा है। मठ छोड़कर जाने पर वह उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने बाबा बालकनाथ के विशेष सेवादार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। वह करीब 8 महीने पहले मठ से भाग गई थी, लेकिन बाबा ने परिवार को खत्म करने की धमकी देकर उसे वापस बुला लिया।
क्या था बड़ा आरोप :
महिला ने बताया कि मठ में बाबा के कमरे के नीचे तहखाना है। बाबा ने आश्रम में आने वाली उसके समेत कई महिलाओं के साथ रेप किया है। पीड़िता का कहना था कि उसके परिवार की मठ में आस्था थी। करीब 20 साल पहले पति की शराब की लत छुड़वाने के लिए बाबा के संपर्क में आई थी। इसके बाद बाबा ने उसे ही अपना शिकार बना लिया।


























































