प्रभारी निरीक्षक ने ईद के मद्देनजर नगर में किया फ्लैग मार्च
शाहबाद (रामपुर )प्रभारी निरीक्षक करन पाल सिंह की अध्यक्षता में नगर शाहबाद में शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें पुलिस के अधिकारी एवं कांस्टेबल मौजूद रहे और बताया शांति से ईद मनाए किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने दें, भाईचारे का सुबूत दें अगर कोई शरारती तत्व माहौल बिगड़ने की कोशिश करें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें l
फ्लैगमार्च नगर कोतवाली से होकर मेन मार्केट में होते हुए बजरंग चौक से बंगाली चौराहे नगर पंचायत होते हुए गली मोहल्ले में होते हुए कोतवाली परिसर में समाप्त हुआ l
फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक करन पाल सिंह, अपराध निरीक्षक हारून खान ,उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ,उपनिरीक्षक आदेश सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा l