चेयरमेन ने त्योहारों के मद्देनजर ईदगाह व चंदा खड़ताल पर सफाई व्यवस्था को दिए निर्देश
शाहबाद (रामपुर) ईद उल अजहा के मौके पर चेयरमैन पति वसीम खान ने ईदगाह का मोका मुआयना किया, जिसमें ईदगाह की साफ-सफाई एवं पानी का फुल इंतजाम के लिए नगर पंचायत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही एवं ढिलाई नहीं बरती जाएगी और किसी भी नमाजी को परेशानी का सामना ना करना पड़े l
उधर दूसरी ओर जयतोली रोड पर भुर्जी समाज के प्रदेश स्तरीय चंदा खड़ताल पर मेला लगने जा रहा है जिसके लिए चेयरमैन पति ने वहां जाकर भी मोका मुआयना किया और साफ-सफाई एवं पानी का भरपूर बंदोबस्त के लिए निर्देश दिए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l
इस मौके पर चेयरमैन पति वसीम खान के साथ शावेज़ कुरेशी ,सभासद सदाकत खान, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी मुजीब मियां, रिजवान खान ,इकरार खान, विजय,राजू चंद्रवंशी,आकाश चंद्रवंशी,सफाई कर्मचारी ग्रीश कुमार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे l