पूर्व उप मुख्यमंत्री से मिले विद्या मंदिर इंका के पदाधिकारी

शहाबाद (रामपुर)सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पदाधिकारियों ने सोमवार को सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्य सभा सदस्य डा. दिनेश शर्मा से मुलाकात की। निर्माणाधीन इंटर कॉलेज के संबंध में चर्चा के साथ ही आगामी कार्यक्रम को लेकर न्योता भी दिया। गौरतलब है कि शाहबाद में लश्करगंज रोड पर आरएसएस की संस्था शिशु शिक्षा सामिति की ओर से इंग्लिश मीडियम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। तीस दिसम्बर को ब्राह्मण समाज की ओर से कॉलेज परिसर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। सोमवार को स्थानीय कार्यसमिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता और प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा लखनऊ पहुंचकर पूर्व उप मुख्यमंत्री से मिले। उनसे कार्यक्रम में समय मांगा। कोषाध्यक्ष ने बताया कि ब्राह्मण समाज पूर्व डिप्टी सीएम को सम्मानित करेगा। उन्होंने कॉलेज के लिए हर तरह से तैयार रहने और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here