प्रदेश की टीम ने जांची सरस्वती विद्या मंदिर भवन निर्माण की गुणवत्ता
शाहबाद (रामपुर)रविवार को शाहबाद में निर्माणाधीन सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज (इंग्लिश मीडियम) के भवन का प्रदेश स्तरीय टीम ने मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता जांची। साथ ही अप्रैल से शिशु वाटिका (प्ले स्कूल) शुरू करने संबंधी निर्देश भी दिए।
भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री रामवरुण के नेतृत्व वाली टीम अपराह्न के समय शाहबाद पहुंची। प्रांतीय प्रतिनिधि सुबोध चंद्र शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसमें सब संतोषजनक मिला। शाहबाद की टीम बेहतर काम कर रही है। इस मौके पर प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति विशोक कुमार, सचिव विद्या भारतीय नेहरूनगर महेश चंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य बिलारी प्रदीप जोशी, प्रधानाचार्य बिजनौर जाटान रामू कुमार, समाजसेवी बिजनौर राजेंद्र कुमार शर्मा, शाहबाद कार्यसमिति में अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, व्यवस्थापाक वेदप्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा आदि रहे।