लव मैरिज के 8 महीने बाद ही दहेज़ लोभी पति ने युवती को मार डाला.. फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

UP : प्रेम विवाह के चंद माह बाद ही युवती की हत्या कर दी गई । इल्ज़ाम पति और उसके परिवार पर है। उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र रामपुर अखौली गांव के रहने वाले मेवालाल की बेटी सरोजनी ने 18 जून 2023 को मेहंदी खेड़ा गांव निवासी रोहित वर्मा से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ महीने बाद ही पति पत्नी में विवाद शुरू हो गया था।

मंगलवार दोपहर को कमरे में पंखे से दुपट्टे से सरोजनी का शव लटका मिला था।सरोजनी के भाई राम किशोर ने पति रोहित वर्मा, ससुर राज कुमार, सास सरोजनी, ननद सहित बहनोई पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here