अलविदा पर प्रशासन रहा अलर्ट
शाहाबाद (रामपुर) रमजान उल मुबारक के महीने में आखरी में यानी जुमातुलविदा पर नगर में हर जगह पुलिस ने कड़ी व्यवस्था रखी और हर
आसामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी इस दौरान उप जिलाधिकारी सुनील कुमार व क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे ने भी नगर की सभी मस्जिदों में भ्रमण किया और व्यवस्था का जायजा लिया उस दौरान किसी प्रकार की कोई भी आसुविधा का सामना किसी भी नमाजी को नहीं करना पड़ा और ना ही कहीं पर कोई शरारती तक सक्रिय दिखाई दिया l
इस दौरान उप जिलाधिकारी सुनील कुमार के साथ क्षेत्राधिकार अतुल कुमार पांडे ,व कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहा l