अज्ञात कारण से  गन्ने की खोई के ढेर में लगी भीषड आग फायर कर्मियों ने पाया काबू
शाहाबाद (रामपुर) बुधवार की दोपहर सिरौली मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने एक खोई के बड़े ढेर में किसी कारण से आग लग गई

जिसकी सूचना कोलू स्वामी को मिली कोलू स्वामी मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर स्टेशन को कॉल किया जिस पर दमकल करनी मौके पर शाहाबाद फायर स्टेशन से पहुंचे जहां पर देखा की आग बेकाबू है और आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दी आग के काबू नहीं होने पर दमकल कर्मियों ने जिला अग्निशमन को सूचना देकर बड़ी मशीन को बुलवाया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l

इस मौके एफएसओ सन्नी गौतम, एफएसडी कुलदीप गिरी , आईएफएम विजयपाल, चालक पवन कुमार, एफ एम राजकुमार, अंकित, बालियान, विशाल ,अरविंद ,अनुज सुनील, दीपक मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here