अध्यक्ष पति ने सभासदों के साथ किया वृक्षारोपण
शाहाबाद (रामपुर) राज्य मिशन निदेशक जी के पत्रसंख्या पी0एम0यू0/10391/415(14)/2023 पर 04 जून 2024 के अनुपालन मे नगर पंचायत शाहाबाद,जनपद रामपुर में अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं स्वच्छता प्रेरक वसीम खान द्वारा ,स्वच्छ वातावरण प्रतोत्साहन समिति के सदस्यों व वार्ड सभासदों व पंचायत कर्मचारियों के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचायत के वेस्ट टू वन्डर पार्क में पौधारोपण किया गया। सभी ने एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने के संदेश देते हुए अपनी अपनी सभागीदारी सुनिश्चित की।
इस मोके पर सभासद सदाकत खा, शराफत हुसैन, लिपिक , नावेद मियाँ, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी मुजीब मियाँ, अर्बन सी0एम0 फेलो फरहामंद अर्श, कम्प्यूटर ऑपरेटर रेहान अली, विजय, विकास, अरशद, शुएब, फ़िरोज़ अली आदि मौजूद रहे।


























































