आगामी त्यौहार ईद उल अज़हा व दशहरा मेला को लेकर हुई अमन कमेटी की मीटिंग
शाहबाद (रामपुर) कोतवाली परिसर में आचार संहिता खत्म होने के बाद कमेटी की बैठक ईद उल अजहा व दशहरा को लेकर क्षेत्राधिकार अतुल कुमार पांडे और उप जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों के साथ अमन कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ

जिसमें वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने कुर्बानी को लेकर दिशा निर्देश दिए जिसमें बताया कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न कि जाए और कुर्बानी सार्वजनिक जगह पर एवं कहीं पर खुली जगह पर ना हो और किसी भी प्रकार की गंदगी या मांस का टुकड़ा खुले में ना ले जाएं और लोथ को नगर पंचायत कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से उठाने की व्यवस्था की गई है और दशहरा पर गंगा स्नान पर साफ सफाई एवं आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए दोनों त्योहारों को मानना है l

क्षेत्राधिकार अतुल कुमार पांडे ने कहा कि दोनों त्योहारों को शांति के साथ मनाए और प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें, कोई भी असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सुनील कुमार ने बताया कि त्योहारो को मनाने में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें और किसी भी प्रकार की असुविधा का जन्म न होने दें l

इस मौके पर क्षेत्राधिकार अतुल कुमार पांडे, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार व प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ,कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार सिंह के साथ समस्त पुलिस बल  व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ,गोरे खान, अनु रावत ,सुमित चंद्रवंशी,  चकरपुर भूड़ के प्रधान रियासत खान, ग्राम ओ सी  के प्रधान तस्लीम खान , सभासद शप्पू खान, फहीम आतिश ,शहर इमाम इस्लाम सलमान, सरफराज मियां आदि मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here