नगर पंचायत ने दुकानों पर छापा मार कर पॉलिथीन को किया ज़ब्त, वसूला जुर्माना
शाहाबाद (रामपुर) जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत शाहबाद टीम द्वारा मुख्य बाजार एवं साप्ताहिक बाजार में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे 10 दुकानदारों पर छापा मारकर 370 ग्राम पॉलिथीन जबत की गई तथा ₹4000 का जुर्माना आरोपित किया गया इसके अतिरिकत भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई यदि भविष्य में कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी! टीम में लिपिक श्री रिजवान खान श्री मुजीब मियां प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन श्री अरशद श्री जसवंत श्री राजू, शोएब श्री प्रमोद श्री विजय आदि साथ रहे!