शाहबाद के व्यक्ति की अमरोहा के सड़क हादसे में मौत
शाहबाद (रामपुर) शहर के मोहल्ला बरवालान निवासी अधेड़ व्यक्ति की सड़क हादसे में अमरोहा जनपद में मौत हो गई।
शुक्रवार को शहर के मोहल्ला बरवालान निवासी सुम्मेरी लाल(50) जो कि ठेकेदारी का कार्य करते थे कि सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुम्मेरी लाल शुक्रवार सुबह अपने घर से मुरादाबाद को गए। वहा से अपने परिचित के साथ दो पहिया वाहन पर सवार होकर किसी काम से अमरोहा जा रहे थे। रास्ते में सड़क हादसे में सुम्मेरी लाल की मौत हो गई।