किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
शाहबाद(रामपुर) गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला उपाध्यक्ष आकिल खां के नेतृत्व में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया।
बैठक के बाद सीएचसी पहुंचकर भाकियू भानू के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन एसडीएम सुनील कुमार को सौप आरोप लगाते हुए बताया कि। सीएचसी शाहबाद पर डॉक्टरों की लापरवाही के चलते परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सीएचसी पर तैनात डॉक्टर मरीजो को बाहर की दवा लिखते हैं और कई डॉक्टर सीएचसी पर नही बैठते हैं जिससे मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
क्षेत्र के ग्राम शेखुपुरा में शमशान घाट के लिए भूमि चिन्हित की जाए, और ग्राम पस्तौर का चकरोड सही कराया जाए। ग्राम तुरखेड़ा में 11 हजार लाइन के बिजली के तार लोहे के हैं और खम्बे से 3 से 4 फिट नीचे लटके हुए हैं जिसके बराबर से प्राथमिक विद्यालय बना हुआ हैं जिससे हादसा होने की संभावना हैं। जिसे जल्द सही कराया जाए।
ज्ञापन में अमरपाल सिंह यादव,हरिचंद,कृपाल सिंह,रामचरन,महिपाल,गंगा प्रसाद,अबरार मलिक,झंडू सिंह आदि मौजूद रहे l