शाहाबाद क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में युवती का लटका मिला शव
शाहबाद। कोतवाली क्षेत्र के भगवतीपुर की एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ संगम कुमार व कोतवाल पंकज पंत ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को शाहबाद थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव की 19 वर्षीय युवती साक्षी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया। आनन फानन में परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर क्षेत्राधिकार संगम कुमार व प्रभारी निरीक्षक पंकज पेंट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पुष्टि की ,पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। उधर परिजनो ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव पीएम को भिजवाया।
पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है क्षेत्राधिकार संगम कुमार ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा