शाहबाद पुलिस ने झंडा फहराकर मनाया झंडा दिवस,पुलिस कर्मियों को लगाए झंडा प्रतीक
शाहाबाद (रामपुर) कोतवाली परिसर शाहाबाद में झंडा दिवस पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने पुलिस बल के साथ झंडा फहराया व झंडे को पुलिस बल ने सलामी दी व प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने सभी पुलिसकर्मियों को झंडा प्रतीक लगाकर सम्मानित किया इसके साथ-साथ पुलिस महा निदेशक का संदेश पढ़कर पुलिस कर्मियों को सुनाया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने मिष्ठान वितरण किया l
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह उपनिरीक्षक राहुल कुमार चोकी इंचार्ज ढ़किया मनोजकुमार,कांस्टेबल इरफान हुसैन,सुमित कुमार ,हेड मौर्य दिलशाद हुसैन कार्यालय से अल्ताफ हुसैन मंसूर अहमद व पुलिस वालमौजूद रहा l