किसान यूनियन ने तय तिथि पर की बैठक नायब तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
शाहबाद रामपुर पहले से तय शुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत 1 तारीख दिन इतवार के दिन छुट्टी होने के कारण 2 तारीख सोमवार को निरीक्षण भवन शाहाबाद में आयोजित की गई इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और किसानों की समस्या निम्न प्रकार है तुरखेड़ा राजकीय कृषि फार्म पर तैनात कृषि इंचार्ज के द्वारा यूकेलिप्टस के सरकारी 6 पेड़ बिना परमिशन के काट लिए हैं जिनकी लागत अनुमानित लागत 5 से 6 लख रुपए है क्षेत्र में बंदरों का व आवारा पशुओं का बहुत ज्यादा आतंक है ढकिया क्षेत्र में बंदरों के कारण ईख की फसल लगभग समाप्त हो चुकी है बंदरों को और आवारा पशुओं को पकड़वाया जाएl
जिससे कि किसान की फसल सुरक्षित रह सके क्षेत्र तहसील शाहाबाद के मधुकर बिजली फाइटर पर तैनात के द्वारा गरीब किसान उपभोक्ताओं को रात्रि के समय जाकर चेकिंग के नाम पर धमकाया जाता है और अवैध वसूली की जाती है बिजली विभाग की तानाशाही को रोका जाए और जांच कर कर के जेई खिलाफ कार्रवाई की जाए क्षेत्र की आंगनबाड़ियों के द्वारा 3 माह से राशन वितरण नहीं किया गया है इनकी जांच कराई जाए जांच कर कर कार्रवाई की जाए l
इस मौके पर झंडू सिंह, अमरपाल सिंह ,अबरार मलिक .ग्राम प्रधान छोटू खा, इंद्रपाल सिंह सागर, हरिश्चंद्र ,शकील भाई ,आकिल खान ,सूरजपाल, रामनाथ मौर्य ,रिजवान सैफी ,शाहिद खान, आदिल खा, विद्या राम पाल, अबरार मलिक, अफलातून शह आदि किसान मौजूद रहे l