विधायक ने कुंदरकी विकास खण्ड के प्रधानों की बैठक की अध्यक्षता की
संवाददाता सय्यद आरिफ मियाँ
कुंदरकी।आज ( ब्लाक सभागार) में ग्राम प्रधानो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि कुंदरकी विधायक श्री रामवीर सिंह ने विकास खंड से संबंधित निर्माण कार्यों एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में सभी ग्राम प्रधानो , क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं को साझा किया, जिन पर जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। हमारा लक्ष्य ग्राम विकास, बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, एवं जनहित योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है।
आप सभी के सहयोग और सुझावों से कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।


























































