होटल सेवन सीज स्वामी ने पत्रकारों को सेवन सीज में चांदी का पेन देकर किया सम्मानित

शाहबाद (जदीद न्यूज) गुरुवार देर शाम शाहबाद की शान होटल सेवन सीज निकट बिलारी रोड स्थित के मालिक भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश बाबू गुप्ता के द्वारा शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई गई जिस बैठक में सेवेन सीज के मलिक सुरेश बाबू गुप्ता ने अपने होटल को और शानदार कैसे बनाया जाए इस बात पर चर्चा की जिस दौरान होटल सेवेन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने भी सेवन चीज में पत्रकारिता पर रोशनी डाली पत्रकारिता की अहमियत एवं उसकी जरूरत पर चर्चा की गई, इस प्रकार पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है इसके बगैर आज भी जागरूकता लाई जा रही है और जनता,कर्मचारियों की बात अधिकारियों एवं सरकार तक पहुंचाने में पत्रकारों का बहुत बड़ा रोल है इस दौरान सभी पत्रकारों की उन्होंने हौसला अफजाई भी की l

इस मौके पर इस मौके पर शाहबाद से पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के अध्यक्ष आफताब बैग, महासचिव सिफत मियां, प्रवक्ता अखिलेश रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खान, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खान, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, सुहैल असरार खा, जहीर खान, सुमित कश्यप, सै फहीम आतिश मियां, शैज़ी खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here